24 अतिक्रमण कारियों के चालान

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। अक्षय कोंडे पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के निर्देशन में सीपीयू प्रभारी निरीक्षक नरेश भोरियाल द्वारा अपनी टीम तथा थाना पुलिस एवं नगर निगम के साथ मिलकर अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज पंडितवाडी, बलूपुर चौक, किसन नगर चौक, बिंदाल क्षेत्रान्तर्गत 24 अतिक्रमण कारियों के चालान किए गए।