एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 31 अगस्त। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हरिद्वार पंचायत चुनावों के मद्देनजर पार्टी द्वारा अधिकृत किये जाने वाले प्रत्याशियों के चयन एवं चुनाव के सफल संचालन हेतु प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा की अध्यक्षता में वरिष्ठ नेतागणों की संसदीय कमेटी का गठन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता वाली संसदीय कमेटी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री श्री नवप्रभात, विधायक श्रीमती ममता राकेश, विधायक श्री फुरकान अहमद, विधायक श्री रवि बहादुर, विधायक श्री विरेन्द्र जाति, विधायक श्रीमती अनुपमा रावत, विधानसभा प्रत्याशी 2022 श्री सतपाल ब्रहमचारी, श्री यशपाल राणा, श्री राजवीर सिंह चैहान, एवं प्रदेश महामंत्री संगठन श्री विजय सारस्वत शामिल हैं। प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने यह भी बताया कि पंचायत चुनावों की रणनीति पर चर्चा हेतु 2 सितम्बर, 2022 को अपराह्र 15ः00 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा की अध्यक्षता में संसदीय कमेटी की अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई है। उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव लडने के इच्छुक जिन कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र के विधायक, विधायक प्रत्याशियों को आवेदन नहीं दिये हैं ऐसे कार्यकर्ता 2 सितम्बर, 2022 को संसदीय कमेटी की बैठक से पूर्व प्रातः 11ः00 बजे से 13ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सीधे आवेदन कर सकते हैं ताकि संसदीय कमेटी की बैठक में उनके आवेदनों पर विचार किया जा सके।