पुलिस उपाधीक्षक व निरीक्षक को चमोली पुलिस ने दी विदाई
चमोली। आज पुलिस कार्यालय साभागार में विमल प्रसाद पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग का जनपद अल्मोड़ा व निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया का जनपद पौड़ी गढ़वाल स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, साथी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उपहार भेंट कर नवनियुक्ति की शुभकानाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी एवं जनपद में नियुक्ति के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्यो की सराहना करते हुए प्रशंसा की गयी। पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद द्वारा भावुक होकर चमोली पुलिस के समस्त स्टॉफ का आभार प्रकट किया गया। निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया द्वारा चमोली पुलिस के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए दिए गये सहयोग का धन्यवाद किया गया। विदाई समारोह के दौरान पुलिस उपाधीक्षक श्री अमित कुमार सैनी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चमोली श्री रविकान्त सेमवाल, यातायात निरीक्षक चमोली श्री प्रवीण आलोक, एवं अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।