सीएम ने की भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने अपने परिवार के साथ सुंदरकांड का पाठ भी किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हनुमान जी वास्तव में भक्ति के पर्याय है, भगवान श्री राम के अधिकांश कार्य हनुमान के पुरुषार्थ से सिद्ध हुए हैं। हनुमान जी बुद्धिमान, कर्तव्य परायणता तथा निस्वार्थ सेवा के प्रतिमूर्ति हैं।