एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। नशा मुक्ति अभियान के दृष्टिगत थाना मसूरी पुलिस ने मसूरी क्षेत्र में स्कूली बच्चो के साथ नशे के दुष्प्रभावों का ज्ञान किया साझा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मसूरी द्वारा आज सनातन धर्म इन्टर कॉलेज लण्ढौर मसूरी मे अध्ययनरत् लगभग 150 छात्राओं,स्कूल अध्यापकों, स्कूल के अन्य कर्मचारियों क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों, पार्षदों, प्रधान के साथ कार्यक्रम के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया व नशे से दूर रहने की नसीहत दी गयी व सभी को नशे के विरूद्द पुलिस का साथ देने की अपील की गई। कार्यक्रम में पुलिस द्वारा नशे से सिगरेट, ड्रग्स, शराब,नशे के इंजेक्शन लेने वालों व बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने के संवध मे अनुरोध किया गया व सूचना देने वाले का नाम पुलिस द्वारा गोपनीय रखने के संबंध मे विश्वास दिलाया गया। अभियान के तहत आज मादक पदार्थों के उन्मूलन हेतु जागरूक किया गया साथ ही जो छात्र नशा ले रहे है उनका नाम पुलिस को बतायेगे व पुलिस द्वारा थाना स्तर पर उनकी काउंसलिंग करवायी जायेगी। सम्मेलन मे उपस्थित छात्रों/छात्राओं,स्कूल अध्यापकों ,स्कूल के अन्य कर्मचारियों ने पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान में सक्रिय होकर प्रतिभाग किया गया व नशा न करने की शपथ व आश्वासन दिया गया। पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्रांतर्गत स्कूल, कालेज, गांवों में जाकर नशे के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।