कांग्रेस पार्टी ने किया तीन सदस्यीय कमेटी का गठन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश में भू-कानून के लिए गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति की सिफारिशों की समीक्षा हेतु प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों की गठित का गठन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि उत्तराखण्ड प्रदेश में कांग्रेस भू-कानून का क्या स्वरूप हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति द्वारा अपनी सिफारिशें सरकार को दी गई हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने भू-कानून के लिए गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति की कई सिफारिशों पर सवालिया निशान लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश में भू-कानून के लिए गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति की सिफारिशों की समीक्षा के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी की ओर से दिये जाने वाले सुझावों के लिए पूर्व मंत्री नवप्रभात की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। विजय सारस्वत ने बताया कि कमेटी में पूर्व मंत्री श्री नवप्रभात के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशासन/संगठन मथुरादत्त जोशी एवं प्रदेश महामंत्री गोविन्द सिंह बिष्ट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा जी द्वारा कमेटी से अपेक्षा की गई है कि प्रदेश सरकार द्वारा भू-कानून की समीक्षा हेतु गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति की सिफारिशों का अध्ययन करते हुए पार्टी के ओर से दिये जाने वाले सुझावों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को शीघ्र ही अवगत कराने का कष्ट करेगी ताकि तद्नुसार कांग्रेस पार्टी की ओर से जनहित में राज्य सरकार को सुझाव प्रस्तुत किये जा सकें। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने यह भी बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा जी द्वारा हरिद्वार जनपद में हुए जहरीली शराब काण्ड की पार्टी स्तर पर जांच हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेतागणों की चार सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है। कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र प्रताप, पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं 2022 के विधानसभा प्रत्याशी श्री सतपाल ब्रहमचारी, प्रदेश महामंत्री श्री पी.के. अग्रवाल एवं प्रदेश महामंत्री श्री नवीन जोशी शामिल हैं। विजय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा के निर्देश पर जांच कमेटी शराब काण्ड से पीडित परिवारों के साथ-साथ स्थानीय लोगों से मुलाकात कर जहरीली शराब प्रकरण के तथ्यों की जानकारी लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि कमेटी के सभी सदस्य शीघ्र ही व्यक्तिगत रूप से घटना स्थल पर पहुंचकर प्रकरण की छानबीन करते हुए प्रदेश कार्यालय को शराब काण्ड के सभी तथ्यों से अवगत करायेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *