आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग करने का सुझाव
देहरादून। जंगलों में आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने हेलीकॉप्टर का प्रयोग करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि फायर सीजन के दौरान हेलीकॉप्टर जंगलों के करीब रखे जाएं। जिससे जरूरत पड़ने पर उनका तत्काल इस्तेमाल किया जा सके। रावत ने कहा कि इस बार जंगलों में आग लगने की घटनाएं पहले ही बहुत हो गई हैं। बारिश की वजह से थोड़ा नियंत्रण हुआ है। यदि बारिश आगे भी जारी रही तभी जाकर पूरा नियंत्रण मिल सकता है। मगर, राज्य के मैदानी क्षेत्र के साल, सागौन के जंगल हैं। इस बार गर्मी से उनके जलने की आशंका है। जंगलों की आग को लक्ष्यगत तरीके से पिछलेह साल के मुकाबले पहले साल 25 प्रतिशत और दूसरे वर्ष 50 प्रतिशत घटाने का प्रयास होना चाहिए। इसमें ड्रोन तकनीक का प्रयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही साथ-साथ महत्वपूर्ण जंगलों के नजदीक हेलीकॉप्टर रखे जाएं ताकि प्रारंभ में ही यदि घने जंगलों के बीच में कहीं आग लगती है तो उसको बुझाने में हेलीकॉप्टर का अभी सहारा लिया जाना चाहिए।