मां भगवती के पंचम स्वरूप स्कंदमाता देवी की पूजा अर्चना

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 30 सितंबर। महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी महाराज के सानिध्य में आज मां भगवती के पंचम स्वरूप स्कंदमाता देवी की पूजा अर्चना की गई। साथ ही श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ भी किए गए। पंडित जी ने कहा कि एक माँ ही होती है जो अकेली पूरे परिवार को पाला है, लेकिन पूरा परिवार मिलकर भी माँ को नहीं पाल सकता उनका ऋण नहीं चुका सकता। आज पंचम नवरात्र तिथि को मंदिरों में संपुट खोले गए और हरियाली के रूप में मां भगवती के साक्षात दर्शन किए और उनकी पूजा-अर्चना भी की गई। सायं काल में मेला मैया की भजन संध्या का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें रिंकू गुलाटी जागरण पार्टी ने एक से बढ़कर एक मां की भेंट गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंनेे मां शेरावालिए मां ज्योता वालिए मैं माफी मांगने आया, मां का चोला है रंगला शेरा वाली का चोला है रंग लाल, लाल चुनरी सितारों वाली, किसने सजाया मां तेरा दरबार बड़ा प्यारा लागे क्षके साथ ही जब मेला मैया का लगता है एक बार गाया तो सभी झूमने लगे। कार्यक्रम के अंत में नवरात्रि गाए गए सभी को पंच मेवे का प्रसाद भी वितरित किया गया कल एक नई जागरण पार्टी मां की महिमा का गुणगान करेंगी। आज इस अवसर पर दिगंबर दिनेश पुरी, दिगंबर भागवत पुरी, पंडित भारत भूषण भट्ट, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, अचल पुंडीर, ललित आहूजा, नवीन गुप्ता, राकेश मित्तल, अनिल गोयल, दिलीप सैनी, विनोद अग्रवाल, दीपक मित्तल, संजय कुमार गर्ग, प्रीति गुप्ता, संगीता गुप्ता, प्रीति गुप्ता, रीना मित्तल आदि उपस्थित रहे।