गांधी जयन्ती को सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

सहारनपुर, 02 अक्टूबर। गांधी जयन्ती के अवसर पर पूर्वान्ह 09ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण, सशस्त्र पुलिस गार्ड द्वारा शस्त्रों की प्रस्तुति एवं संयुक्त कार्यालय में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित गांधी जयन्ती समारोह में कहा कि 02 अक्टूबर का दिन गौरव का विषय है। आज के दिन महात्मा गांधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म हुआ था। दोनो ही आदर्श थे तथा दोनों त्याग की प्रतिमूर्ति थे। उन्होने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि गांधी जी हमारे देश में पैदा हुए। गांधी जी के विचारों में से यदि किसी एक भी विचार को व्यक्ति पूर्ण रूप से आत्मसात कर ले तो वह भी महान बन जाएगा। गांधी जी के विचारांे में से सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला विचार अन्त्योदय का है। इसलिए हमें संवेदनशील होकर पंक्ति में हमारे पीछे जो हैं उन्हे भी आगे बढाने का प्रयास करना चाहिए। डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने कहा कि किसी को मारना ही हिंसा नहीं है अपितु यदि कोई व्यक्ति आपसे मदद मांगता है और आप सक्षम होने के बाद भी उसकी मदद नहीं करते तो यह भी एक प्रकार की हिंसा ही है। उन्होने कहा कि जय-जवान जय-किसान के नारे के साथ श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने सीमाओं पर सुरक्षा और घरों में अनाज की उपलब्धता कराने का कार्य किया था। उन्होने कहा कि आज भी सरकार अन्त्योदय के मंत्र के साथ कार्य कर रही है। देश और प्रदेश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। हर क्षेत्र में आज हमारा देश उन्नती कर रहा है। अपर जिलाधिकारी ने प्रदेश के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, अटल पेंशन योजना में पंजीकरण, एमएसएमई, कृषि निवेश में किसानों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान, दुग्ध उत्पादन, गन्ना एवं चीनी उत्पादन, चिकित्सा शिक्षा संस्थान, एक्सप्रेसवे, अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अडडे बनाने में, कौशल विकास नीती, कोविड वैक्सीनेशन, ईज ऑफ डूईंग बिजनेस, सूचनाओं के आदान प्रदान, मत्स्य उत्पादन, सिंचाई एवं जल संसाधन में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। इसी के साथ 2021 में अयोध्या में 941551 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया तथा इस वर्ष 35 करोड पौधारोपण किया गया। डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने इस अवसर पर कर्मियों से कहा कि कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और उसका निस्तारण करें। यदि आपके पटल से उस समस्या का निस्तारण संभव नहीं है, तो संबंधित पटल के बारे में उसे जानकारी दें। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र ने कहा कि महात्मा गांधी केवल राजनीतिक स्वतंत्रता ही नहीं चाहते थे, अपितु जनता की आर्थिक, सामाजिक और आत्मिक उन्नति भी चाहते थे। उन्होने कहा कि गांधी जी का मोहनदास से महात्मा गांधी बनने का सफर बहुत संघर्षों और उतार-चढाव का रहा है। उन्होने सत्य, अहिंसा आदि विचारों को पहले स्वयं आत्मसात किया तत्पश्चात अन्य लोगों को प्रेरित किया। विदेशों में भी उनके अनुयायी रहें है। गांधी जी के एक-एक शब्द और विचार पर पूरी-पूरी पुस्तक लिखी जा सकती है और तत्कालीन लेखकों ने लिखी भी है। उन्होंने कहा कि श्री लाल बहादुर शास्त्री देश के प्रधानमंत्री बनने वाले ऐसे सरल और साधारण व्यक्ति थे जिनके जीवन का आदर्श प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वही रहा। उन्होने बताया कि श्री शास्त्री जी ने उनके समय में हुई रेल दुर्घटना की जिम्मेदारी स्वयं लेते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। भारत में बहुत कम लोग ऐसे हुए हैं जिन्होंने समाज के बेहद साधारण वर्ग से अपना जीवन शुरू कर देश के सबसे पड़े पद को प्राप्त किया।  इस अवसर पर कलाकारों द्वारा रघुपति राघव राजा राम, देदी हमें आजादी, हर करम अपना करेंगे आदि देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया तथा कलेक्ट्रेट परिसर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। गांधी जयन्ती समारोह में कलेक्ट्रेट का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *