धान विक्रय करने वाले कृषकों को परेशान करने वालों के विरूद्ध होगी कठोर कार्यवाही

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

सहारनपुर। मण्डलायुक्त लोकेश एम. की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय कक्ष में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान खरीद की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि धान क्रय हेतु कृषकों का रजिस्ट्रेशन खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in  पर कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। क्रय केन्द्र प्रभारी पिछले वर्ष धान एवं गेहूँ विक्रय करने वाले कृषकों के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर उन्हे रजिस्टेªशन कराने व धान को साफ कर एवं सुखाकर क्रय केन्द्र पर लाने हेतु प्रोत्साहित करें। कृषकों को क्रय केन्द्र पर धान विक्रय हेतु लाने पर कृषकों की सुख-सुविधा यथा कुर्सी, पानी पीने की व्यवस्था छाया हेतु शामियाना आदि की व्यवस्था की जाये। श्री लोकेश एम. ने निर्देश दिए कि क्रय केन्द्र प्रभारी क्रय केन्द्र पर धान आने पर उसका नियमानुसार तत्परता से क्रय करें। किसी भी स्थिति में कृषकों को परेशान न किया जाये अन्यथा कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। कृषकों के पोर्टल पर किये गये रजिस्ट्रेशन को तत्परता से सत्यापन करने हेतु सभी अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी धान खरीद को निर्देशित किया जाए। सत्यापन के अभाव में खरीद प्रभावित नहीं होनी चाहिए। कृषक हित सर्वोपरी है, इसका पूर्ण ध्यान रखते हुए धान का नियमानुसार क्रय करते हुए क्रय लक्ष्य को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये। मूल्य समर्थन योजना में धान क्रय हेतु जनपद सहारनपुर में 24, मुजफ्फरनगर में 09 तथा शामली में कुल 07 धान क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है, जिन पर कृषक अपना धान विक्रय कर सकते है। बैठक में सम्भागीय खाद्य नियंत्रक श्री आशीष कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी श्रीकृष्ण, संयुक्त आयुक्त एवं सहायक निबंधक श्री योगेन्द्र पाल सिंह, स0उपनिदेशक प्रशासन विपणन मण्डी परिषद रिंकी जायसवाल, डिप्टी आर0एम0ओ0 श्री संजीव राय सहित संबंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *