श्रीमद्भागवत महापुराण के समापन कार्यक्रम में मंत्री जोशी ने किया प्रतिभाग

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 19 नवंबर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शुक्रवार को देहरादून के कंडोली स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन कार्यक्रम में पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने व्यास पीठ पर विराजमान कथा वाचक आचार्य विष्णु प्रसाद चमोली का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण भी किया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने पूजा अर्चना कर लोक कल्याण को कमाना भी की। इसके अलावा मंत्री जोशी ने मंदिर समिति की मांग पर मंदिर परिसर में चप्पल जूतों की व्यवस्था के लिए स्टैंड बनाने की घोषणा भी की। मंत्री जोशी ने कहा कि धर्म संस्कृति को जिंदा रखने का काम कथावाचक जी कर रहे हैं, ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ उनका अनुश्रण करना चाहिए। इस अवसर पर मोहल्ला समिति के अध्यक्ष सुभाष नौडियाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष पितांबर उप्रेती, वाई.एस. नेगी केशव नंद भट्ट सहित कई लोग उपस्थित रहे।