ट्रेन के आगे कूद गया व्यक्ति

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 20 नवंबर। रात्रि समय लगभग 23.30 बजे चौकी बालावाला को सूचना प्राप्त हुई की विजय लोक कॉलोनी बालावाला रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। सूचना पर बालावाला तथा हरावाला डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा मृतक की पहचान शेर सिंह पुत्र जय राम उम्र 42 वर्ष विजय लोक कॉलोनी बालाबाला के रूप में की गई तथा पूछताछ पर बताया कि उक्त व्यक्ति शराब के नशे में ट्रेन के आगे कूद गया था, जिससे उसके सिर पर आई चोटों के कारण उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मृतक के शव को रेलवे पटरी से हटाकर कोरोनेशन जिला चिकित्सालय देहरादून भिजवा कर मोर्चरी में रखवाया गया है। आज मृतक की पंचायत नामा की कारवाई की जा रही है।