25 नवम्बर को होगी पोषण पाठशाला

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

सहारनपुर, 22 नवम्बर। जन.मानस एवं लाभार्थियों को आईसीडीएस विभाग की सेवाओंए पोषण प्रबन्धन कुपोषण से बचाव के उपाय एवं पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की सचिव की अध्यक्षता में पोषण पाठशाला का आयोजन 25 नवम्बर 2022 को अपराह्न 12 से 02 बजे के मध्य किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य थीम सही समय पर उपरी आहार की शुरुआत पार्ट.2 हेतु सही तकनीकी है। इस पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा इस  सम्बन्ध में हिन्दी में विस्तार से चर्चा की जायेगी तथा वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा। इस कार्यक्रम का लाइव वेब.कास्ट वेब लिंक https://webcast.gov.in/up/icds पर किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जनपद स्तर पर एनआईसी तथा जनपद के समस्त आंगनवाडी केन्द्रो पर किया जायेगा। इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आम जनमानस इस कार्यक्रम से सीधे जुड सकता है। आंगनवाडी कार्यकत्री अपने स्मार्टफोन के द्वारा वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुडेगी। उक्त कार्यक्रम में समस्त आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा अपने केन्द्र पर पंजीकृत अन्तिम त्रैमास की गर्भवती महिलाएंए धात्री माताएं एवं उनके अभिभावक की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *