दून विश्वविद्यालय में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 23 नवम्बर। 11 यूके गर्ल्स बटालियन ने एनसीसी दिवस के अवसर पर आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से दून विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में दून विश्वविद्यालय के अलावा देहरादून के डीएवी कॉलेज, डीआईटी, ग्राफिक इरा विश्वविद्यालय, डीबीएस, एसबीएस कॉलेज के एनसीसी के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। छात्रों का आह्वाहन करते हुए कुलपति प्रो सुरेखा डंगवाल ने कहा कि रक्तदान महा दान है। इससे न सिर्फ शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को लाभ पहुंचता है बल्कि यह में हमारे सामाजिक दायित्व का बोध भी कराता है। आईएमए प्रबंघ टीम ने प्रतिभागियों की सराहना की। शिविर में 200 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय की कुुलपति प्रो सुरेखा डंगवाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो एचसी पुरोहित, मेजर स्वाति पाण्डेय, एडम ऑफिसर 11 यूके गर्ल्स बटालियन लैफ्टिनेंट स्मिता त्रिपाठी, एएनओ ब्रजलता चौहान, कई अधिकारी-कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।