ड्रोन कैमरे से रखी जायेगी धरना प्रदर्शन पर नजर : एसएसपी

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। आगामी विधानसभा सत्र को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून दलीप सिंह कुँवर द्वारा विभिन्न राजनैतिक दलों व संगठनों के पदाधिकारियों के साथ की गोष्ठी। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 29 नवंबर से प्रारम्भ हो रहे विधानसभा सत्र को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न राजनैतिक दलों व संगठनों के पदाधिकारियों के साथ पुलिस कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर द्वारा आपसी विचार विमर्श करते हुये विभिन्न राजनैतिक दलों व संगठनों द्वारा किये जाने वाले धरना प्रदर्शन जुलूस पर चर्चा की गयी। गोष्ठी में आये हुये राजनैतिक दलों व संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभिन्न विषय को लेकर अपने विचार व्यक्त किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी दलों व सगंठनों को अवगत कराया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान होने वाले धरना प्रर्दशन व जुलूस कि पूरी विडियो ग्राफी व फोटो ग्राफी की जा रही हैं एवं ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जायेगी। धरना प्रर्दशन व जुलूस हेतू पूर्व से ही राजनैतिक दलों व संगठनों को अनुमति लिया जाना आवश्यक हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी दलों व संगठनो के पदाधिकारियों से अपील की गयी कानून में सभी की सीमायें हैं जिसका पालन करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य हैं। सभी दल व संगठन अनुशासित होकर कार्य करें विधानसभा संस्थान की गरिमा को बनाये रखें अति उत्साहित होकर कोई कृत्य कार्य न करें। पुलिस द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर हर सम्भव सहयोग किया जायेगा। सभी राजनैतिकों दलों व संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस का हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया तथा पुलिस की इस पहल की प्रशंसा कि गयी हैं। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर, कार्यकारी महानगर अध्यक्ष कांग्रेस, केन्द्रीय महामंत्री यूकेडी उत्तराखण्ड, प्रदेश उपाध्यक्ष आप, महिला मंच जिला अध्यक्ष आन्दोलन कारी उत्तराखण्ड, अध्यक्ष राष्ट्रीय उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी, योग संगठन, महामंत्री दून ओटो रिक्शा यूनियन, अध्यक्ष दून टैक्सी, सिटी बस महासंघ आदि के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *