यातायात पुलिस अब बढ़ाएगी नो पार्किंग की कार्यवाही

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 27 नवंबर। यातायात पुलिस देहरादून ने मॉल तथा कांपलेक्स के बाहर अनावश्यक गाड़ी, बाइक खड़ी करने पर अनोखा क्लैम्प, लोहे की चैन लगाकर कार्रवाई की। जहाँ पार्किंग होने पर भी गाड़ी रोड/ फ़ुट्पाथ पर पार्क हो, यातायात पुलिस अब बढ़ाएगी नो पार्किंग की कार्यवाही। प्रथम चरण में की जा रही हैं, जखन क्षेत्र में कार्यवाही। शहर क्षेत्रांतर्गत दुपहिया वाहन चालको द्वारा कॉन्प्लेक्स / मॉल के बाहर पार्किंग शुल्क से बचने के लिए अपने वाहनों को मार्ग पर ही खड़े किए जाने की प्रवृत्ति पर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही कॉम्प्लेक्स/मॉल स्वामियों द्वारा भी अपने कर्मियों के वाहनों को सड़क पर पार्क करवाया जाना ताकि वे अन्य लोगों से पार्किंग शुल्क वसूल सके पर यातायात पुलिस देहरादून द्वारा अक्षय कोंडे पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के निर्देशन में राजपुर रोड क्षेत्र अंतर्गत कॉम्प्लेक्स/मॉल के बाहर नो पार्किंग जोन में खड़े लगभग 200 दुपहिया वाहनों पर चैन लगाकर कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
अपील: – अतः सभी वाहन चालकों तथा कांपलेक्स / मॉल स्वामियों से अपील है कि वह निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्क करें / करवाएं। सड़क किनारे वाहन पाए जाने पर उक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।