अंतिम चरण का टीकाकरण हुआ संपन्न

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 28 नवंबर। मसूरी एवं उसके समीपवर्ती क्षेत्रों में “टीकाकरण उत्सव” का तृतीय/अंतिम चरण के अंतर्गत 12 टीकाकरण सत्र स्थलों एवं 02 मोबाइल टीमों के माध्यम से 15 गर्भवती माताओं, 0 से 16 साल के 331 बच्चों एवं 701 पात्र लाभार्थियों को कोविड के टीके लगाए गए। टीकाकरण उत्सव की अनुपम पहल एवं थीम मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. मनोज उप्रेती एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ. वंदना सेमवाल एवं जिला प्रतिरक्षण टीम के संयुक्त प्रयासों से संभव हो पाया है। “टीकाकरण उत्सव” के 3 चरणों में टीकाकरण दल में 14 ए.एन.एम. एवं 14 कोविन पोर्टल वेरिफायर की व्यवस्था सी.एम.ओ. कार्यालय देहरादून से की गई थी। टीकाकरण दल टीकाकरण दिवस के दिन प्रातः 7:30 बजे सी.एम.ओ. कार्यालय देहरादून से मसूरी के लिए प्रस्थान करता एवं मसूरी एवं उसके समीपवर्ती क्षेत्रों में टीकाकरण कर वापिस सी.एम.ओ. कार्यालय देहरादून आता है। टीकाकरण उत्सव का आयोजन जिस उद्देश्य के लिए किया गया था वह 3 चरणों में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ है। टीकाकरण उत्सव से मसूरी एवं उसके समीपवर्ती क्षेत्रों के लाभार्थियों को इसका भरपूर लाभ मिला है तथा क्षेत्र के लोगों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट करते हुए यह भी व्यक्त किया है कि “टीकाकरण उत्सव” जैसा कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग का एक सराहनीय कदम है। इस कार्यक्रम के आयोजन से टीकाकरण की सुविधा लाभार्थियों के घर-घर तक पहुंची है। “टीकाकरण उत्सव” कार्यक्रम में डॉ. यतेंद्र मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उप जिला चिकित्सालय मसूरी, डॉ प्रदीप राणा नोडल अधिकारी टीकाकरण उत्सव उप जिला चिकित्सालय मसूरी, सी.एम. ओ. कार्यालय देहरादून से ज़िला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ. वंदना सेमवाल, ज़िला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी, श्री यज्ञदेव थपलियाल, ज़िला फील्ड सुपरवाइजर, देवेंद्र सिंह, विनोद बिष्ट, सुंदर, जहीर अली आदि कर्मचारी उपस्थित थे।