तहसील रामपुर मनिहारान में हुआ विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
सहारनपुर, 15 दिसम्बर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान के अर्न्तगत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की माननीया अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज श्री सुरेन्द्र सिंह ने Legal Litracy Camp for Welfare of Third Gender and Protection of SC/ST Children Covid 19 विषय पर ग्राम सोना अर्जुनपुर बाबा सिद्ध मन्दिर तहसील रामपुर मनिहारान मेें विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण सचिव ने शिविर में बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण बनाम यूनियन बैक इंडिया में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 15 अप्रैल 2014 में पारित निर्णय में किन्नरों को सामान्य नागरिक की तरह संविधान के भाग प्प्प् में प्रत्याभूत मौलिक अधिकार प्राप्त है। उन्होने बताया कि भारतीय संविधान का अनुच्छेद-14 कहता है कि कानून की दृष्टि में सभी समान है, संविधान का अनुच्छेद 24 छूआछूत को समाप्त करता है ऐसी परिस्थति में समाज को अपना नजरिया बदलने की जरूरत है। शिविर में बताया गया कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति एक्ट 1989 समाज को यह सदेश देता है कि असामनता, भेदभाव को छोडना होगा सभी कानून की दृष्टि में समान है हम सब पहले इंसान है इसंानियत ही हमारा धर्म हैं। साथ ही प्राधिकरण सचिव ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उददेश्य समय समय पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करके समाज कें कमजोर तबके, जरूरतमंदों, महिला बच्चो एवं समाज के प्रत्येक नागरिको को छोटे छोटे कानूनी की जानकारी देना है जिससे वह जागरूक हो सकें उन्होने यह भी कहा कि प्राधिकरण द्वारा गरीब एवं निसहाय व्यक्तियो को निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना तथा उनको मौलिक अधिकारों व कर्तव्य के प्रति जागरूक करके सशक्त बनाना है। उपजिलाधिकारी संगीता राघव ने राजस्व सम्बन्धी कानूनो के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी श्री राकेश कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी सविता, खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय भारती, स्वास्थ्य विभाग से सोनू कुमार, ने भी अपने अपने विभाग की जानकारी दी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राहुल सिंह, काफी संख्या मे लेखपाल पटवारी कानूनगो, पैनल लॉयर सुरेन्द्र सिंह, विकास कुमार, पीएलवी नैनसी एवं सोनिया, श्री राजकुमार गुप्ता सहित काफी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक एवं महिलायें तथा पूर्व ग्राम प्रधान श्यामवीर सिंह उपस्थित रहे।