विधायी समाधिकार समिति ने किया निर्माणाधीन विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
सहारनपुर, 26 अगस्त। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति के माननीय सभापति श्री वीरेन्द्र सिंह, सदस्यगण श्री रजनीकांत माहेश्वरी, श्री सुभाष यदुवंश, श्रीमती वंदना वर्मा द्वारा निर्माणाधीन माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति को जाना। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यदायी संस्था मै0 ईश्वर सिंह एण्ड एसोसिएट कंस्ट्रक्शन एवं पर्यवेक्षणीय दायित्व निभा रहे लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि कार्य मानक व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाएं। उन्होंने विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों की गति को और तेज करते हुए अनुबंध की शर्तों के मुताबिक कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रशासनिक व अकादमिक ब्लाकों को इस माह के अंत तक पूर्ण कर हस्तांतरित करने के निर्देश दिए ताकि पठन-पाठन का कार्य बाधित न हो। निर्माणााधीन माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की कार्यदायी संस्था ने अवगत कराया कि आज तक 58.70 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसके अन्तर्गत एडमिन, लाइब्रेरी और एकेडमिक ब्लाक का कार्य लगभग 70 प्रतिशत किया जा चुका है। सभापति ने विश्वविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रमों तथा उपलब्ध एवं आवश्यक शैक्षिक के साथ ही अन्य आवश्यक कार्मिकों के बारे में जानकारी ली। उन्होने निर्देश दिए कि आवश्यक स्टाफ के बारे में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए। सरकार की मंशा के अनुरूप उन पाठ्यक्रमों के बारे में भी रणनीति बनाई जाए जो रोजगारपरक हो। निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रार श्री वीरेन्द्र कुमार मौर्य तथा कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।