संदीप गोयल/ एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। आज उत्तराखंड को. रेशम फेडरेशन की सामान्य निकाय की पंचवी बैठक ग्रोथ सेंटर सेलाकुई देहरादून मे आयोजित हुई। बैठक मे सामान्य निकाय के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया।
सामान्य निकाय की बैठक मे प्रस्ताव परित किये गये।
१- कोया बाजार का संचालन
२- रेशम धागाकरण इकाईयों का संचालन
३- बुनाई कार्यक्रम का संचालन।
४-:दूनसिल्क् के ५ रिटेल स्टोर क़ी स्थापना।
५- बीज प्रमाणिकारण एजेंसी के माध्यम से प्राप्त धनराशि मे से पावर लूम इकाई की स्थापना और प्रचार प्रसार पर ५०. लाख का व्यय करने पर अनुमोदन
६- रेशम घर क़ी स्थापना।
वर्ष २०२२-२३ मे ७.९४ करोड़ के बैलेंस शीट एव लेखा आपतियों का अनुमोदन। फेडरेशन हेतु लगभग ३९.४३ करोड़ के अधिकतम दायित्व का निर्धारण। वित्तीय वर्ष २०२२-२३ के लाभांश रु० ७.३८ लाख के लाभांश का वितरण। वित्तीय वर्ष २०२३-२४ हेतु रु० ३.०८ करोड़ के आय व्यय का प्रस्ताव का अनुमोदन सामान्य निकाय की बैठक मे किया गया। बैठक मे सामान्य निकाय के सदस्यों को प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ला द्वारा अवगत कराया की फेडरेशन द्वारा पूर्ण मूल्यं श्रृंखला पर कार्य किया जा रहा है, जिस हेतु आवश्यक संसाधन और अवस्थापना सुविधाए सृजित क़ी जा रही है। आगामी समय मे फेडरेशन के व्यवसाय को और तेजी से बढ़ाने के उदेश्य से कार्य किया जा रहा है। फेडरेशन द्वारा बिगत वर्ष मे लगभग १ करोड़ का अतिरिक्त व्ययवसाय किया गया। बैठक मे अध्यक्ष रेशम फेडरेशन द्वारा कहा गया की प्रबंध समिति के कार्यकाल मे फेडरेशन ने बुनाई कार्य मे बहुत तेजी से कार्य हुआ है जिसका परिणाम है की आज फेडरेशन द्वारा दून सिल्क के रिटेल स्टोर संचालित हो रहे है। आने वाले समय मे सेलाकुई मे लगभग ३० लागत मूल्य के बुनाई के उपकरण और पावरलूम की स्थापना की जा रही है। बैठक मे प्रबंध समिति मे उपाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह विष्ट, निदेशक श्री धर्म बीर तोमर, सत्यपाल, रेवाधार बृजवासी, सुनील कुमार, शम्भू लाल, निदेशक रेशम प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।