एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 27अप्रैल। इस बार HAWK EYE की निगरानी में चार धाम यात्रा होगी, ड्रोन के माध्यम से हर गतिविधि पर दून पुलिस की पैनी नजर रहेगी। आगामी चार धाम यात्रा के दृष्टिगत किये गये सुरक्षा प्रबन्धों का एसएसपी देहरादून ने जायजा लिया। इस दौरान एसएसपी देहरादून ने ऋषिकेश तथा रायवाला क्षेत्र में चार धाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिये समुचित संख्या में पुलिस बल को नियुक्त करने के निर्देश दिये। चार धाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए अलग से 10 चार धाम ट्रैफिक चीता मोबाइल चलायी जाएंगी। यात्रा मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिये पुलिस हैल्प डेस्क खोली जायेंगी। संपूर्ण यात्रा मार्ग पर चार धाम रूट की जानकारी के लिए फ्लेक्स बोर्ड लगाए जायेंगे। निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑफिस/ ट्रांजिट कैंप पहुंचे जहां उन्होंने चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मई माह में चारों धामों के कपाट खुलने के साथ शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा ऋषिकेश तथा रायवाला क्षेत्र में चार धाम यात्रा मार्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सम्पूर्ण यात्रा मार्ग का भ्रमण कर यात्रा में आने वाले वाहनों के सचांलन एवं पार्किंग हेतु चिन्हित किये गये स्थानों के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश निर्गत किये।
01: चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये यात्रा मार्ग पर जगह-जगह चार धाम के रूट के फ्लैक्स बोर्ड लगाये जायें, जिससे यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को अनावश्यक परेशानियो का सामना न करना पडे।
02: यात्रा मार्ग पर यातायात के दबाव वाले क्षेत्रों श्यामपुर फाटक, मन्सा देवी फाटक आदि स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहनों के आने व जाने हेतु अलग-अलग लेन बनाई जाये, साथ ही ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी इस बात को सुनिश्चित कर लें कि किसी भी दशा उक्त स्थान पर वाहनों की डबल लाइन न लगें। इसके अतिरिक्त श्यामुपर फाटक पर यातायात के दबाव को कम करने के लिये चल रहे सडक चौडीकरण के कार्य को समय से पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित कार्यदायी सस्था से समन्वय स्थापित किया जाये।
03: चार धाम यात्रा मे आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु यात्रा मार्ग पर लगने वाली ड्यूटियों के अतिरिक्त अलग से 10 चीता मोबाइल चलायी जायें, जो सम्पूर्ण मार्ग पर नियमित रूप से भ्रमणशील रहते हुए यातायात के सुचारू संचालन के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
04: चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिये यात्रा मार्ग पर अलग-अलग जगहों को चिन्हित करते हुए पुलिस हेल्प डेस्क स्थापित की जायें, जिससे यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओ को यात्रा क्षेत्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।
05: सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर ड्रोन के माध्यम से पैनी नजर रखी जायेगी, साथ ही अनावश्यक रूप से सडकों पर वाहन पार्क कर यातायात बाधित करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध ड्रोन के माध्यम से चालान की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
06: पूर्व में चार धाम यात्रा के संचालन के दौरान सामने आयी दिक्कतों का संज्ञान लेते हुए यात्रा शुरू होने से पूर्व उनके निराकरण के लिये आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जायें।
07: यात्रा सीजन के दौरान यातायात के दबाव को कम करने के लिये पूर्व से यातायात प्लॉन तैयार करते हुए डायवर्जन प्वाइंट चिन्हित कर लिये जायें तथा यातायात का दबाव अधिक होने पर यातायात को उक्त डायवर्जन प्वाइंट से डायवर्ट किया जाये।
यात्रा मार्ग के निरीक्षण के उपरांत एसएसपी देहरादून द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में यात्रा मार्ग से संबंधित थानों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई, बैठक के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
यात्रा मार्ग के निरीक्षण तथा गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, सहायक पुलिस अधीक्षक/ थाना प्रभारी रायवाला तथा कोतवाली ऋषिकेश, रायवाला, मुनि की रेती तथा लक्ष्मण झूला के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।