skmnewsservice

आईटीबीपी में तैनात अनुचर ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 27 अप्रैल। आईटीबीपी में तैनात अनुचर ने अपने कमरे की किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना वसंत विहार पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थानाध्यक्ष थाना वसंत विहार को असिस्टेंट कमांडेंट आइटीबीपी सीमाद्वार द्वारा अपने मोबाइल फोन से सूचना दी की आईटीबीपी में तैनात अनुचर राशिद खान, जो प्राइवेट कमरा लेकर सीमाद्वार में रहता है, के द्वारा अपने किचन में फांसी लगा ली है। प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची, मौके पर पुलिस टीम ने पाया की फॉलवर राशिद खान पुत्र सितार खान निवासी ग्राम दोचाना तहसील थाना नरनौल महेंद्रगढ़ हरियाणा उम्र 33 वर्ष द्वारा सीमाद्वार किराए पर लिए गए कमरे की किचन में फांसी लगाकर लटका था। जिसे आइटीबीपी जवानों के सहयोग से नीचे उतारा गया एवं एंबुलेंस की मदद से कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। पुलिस द्वारा पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष थाना वसंत विहार का कहना हैं की आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *