skmnewsservice

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

सहारनपुर, 27 अगस्त। जिला मजिस्ट्रेट श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन कार्य एवं मतदेय स्थलों के संभाजन कार्य से संबंधित जनपद के राजनैतिक दलों एवं ईआरओ के साथ बैठक आहूत की गयी।

श्री मनीष बंसल ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई समय सारिणी से अवगत कराया। उन्होने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर भौतिक सत्यापन की कार्यवाही 10 सितम्बर तक किये जाने की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होने कहा बूथ के संबंध में 04 सितम्बर तक सभी राजनैतिक दल प्रस्ताव उपलब्ध करा दें जिसमें होने वाली समस्या तथा बनाए जाने वाले बूथ के संबंध में भी जानकारी हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इलेक्ट्रोल रोल को बेहतर बनाने के लिए भी राजनैतिक दलों से सुझाव का आग्रह किया। उन्होने कहा कि घर-घर बीएलओ द्वारा किए जा रहे सत्यापन में सहयोग देकर होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराएं।जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुनरीक्षण पूर्व एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की विभिन्न गतिविधियों जोकि आयोग द्वारा घोषित की गयी है उसके तहत प्री रिविजन एक्टिविटीज एवं रिविजन एक्टिविटीज के साथ ही विशेष पुनरीक्षण अभियान जिसकी तिथियां 09, 10, 23 एवं 24 नवम्बर में संचालित की जाएंगी। इसके लिए आने वाली आपत्तियों के निस्तारण 24 दिसम्बर तक किया जाएगा। इलैक्ट्रोल रोल का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी को किया जाएगा।

श्री मनीष बंसल ने चुनाव प्रक्रिया से जुडे अधिकारियों की बैठक करते हुए कहा कि बीएलओ द्वारा किए जा रहे घर-घर सर्वेक्षण के संदर्भ में सप्ताह में बीएलओ के साथ बैठक कर उनके द्वारा दिये गये आंकडों को भी देखें ताकि बनने वाला इलेक्ट्रोल रोल पूर्णतः शुद्ध हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, जिलाध्यक्ष सपा चौ0 अब्दुल वाहिद, जिलाध्यक्ष अपना दल श्री राजकुमार पंवार, महानगर अध्यक्ष बीजेपी श्री पुनीत त्यागी, महानगर अध्यक्ष सपा हाजी नवाब अंसारी, सपा से चौधरी अब्दुल गफूर अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी एवं समस्त उपजिलाधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *