skmnewsservice

गंदगी फैलाने वालों से जुर्माने की राशि सख्ती से वसूलें

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

सहारनपुर, 28 अगस्त। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज का भ्रमण एवं मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने के दृष्टिगत अस्पताल प्रशासन के साथ विचार-विमर्श किया गया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज को कहा कि सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर किया जाए। उन्होने कहा कि गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध अस्पताल प्रशासन द्वारा 500 रूपये की जुर्माना राशि निर्धारित की गयी है उसका कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। सफाई व्यवस्था के लिए व्यवहारिक परिवर्तन होना आवश्यक है। चिकित्सीय एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति समय से सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल प्रशासन एवं चिकित्सकों के मध्य समन्वय, मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं, मेंटीनेंस व्यवस्था, स्टाफ की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज द्वारा अवगत कराया गया कि मेंटीनेंस व्यवस्था के टैण्डर कर दिये गये हैं। उन्होने जिलाधिकारी को स्टाफ के संबंध में भी जानकारी दी। श्री मनीष बंसल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध सुविधाएं अच्छे तरीके से आमजन को मिल सके इसके संदर्भ में प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज से वार्ता की गयी। इस दौरान प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉ0 सुधीर राठी सहित चिकित्सक एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *