एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। डा नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान मसूरी-खटीमा गोलीकांड में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद आंदोलनकारियों को सादर नमन व भावभीनी श्रद्धांजली। डा. नरेश बंसल ने कहा की राज्य निर्माण में उनके द्वारा दिया गया बलिदान अविस्मरणीय है।भाजपा की डबल इंजन की सरकार आदरणीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे उत्तराखण्ड के सर्वागीण विकास को शहीदों के सपनों के अनुरूप निरंतर कार्य कर रही है। अटल जी ने ही भाजपा सरकार मे उत्तराखंड दिया था अब राज्य सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के सशक्तिकरण हेतु 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है जो सराहनीय है।