“विधानसभा सदस्यता सहयोगी” की विशेष बैठक आयोजित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 7 सितंबर। उत्तराखण्ड भाजपा संगठन पर्व के निमित महा सदस्यता अभियान 2024 को सफल बनाने के लिये आज देहरादून भाजपा कार्यालय पर महानगर के “विधानसभा सदस्यता सहयोगी” गणों की विशेष बैठक हुई। देहरादून महानगर में सदस्यता अभियान को सफल बनाने हेतु योजना बैठक मे तय किया गया कि महानगर की पांचों विधानसभाओं के सभी मंडलों पर 9 सितंबर तक बैठक कर, शक्ति केंद्रों एवं बूथों तक सदस्यता सहयोगियों की नियुक्तियां कर दी जाएगी व बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान का कार्य प्रारंभ किया जा सकेगा। बैठक में महानगर सदस्यता संयोजक रविंद्र बाल्मीकि, राज्यमंत्री श्रीमती विनोद उनियाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता, अर्चना बागड़ी, हरीश डोरा, माणिक निधि शर्मा, बबलू बंसल आदि उपस्थित रहे।