skmnewsservice

कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न योजनाओं पर अधिकारियों से लिया अपडेट

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने आज विधानसभा भवन में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक कर, विभाग के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं पर अधिकारियों से अपडेट लिया। बैठक में महिलाओं की और बालिकाओं की सुरक्षा पर सर्वोच्च बल देते हुए इसे सुनिश्चित करने और उत्तराखण्ड को महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सबसे सुरक्षित प्रदेश बनाने के निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त महिला कल्याण संस्थाओं के नियमित निरीक्षण को बढ़ाने व वहां पर सुविधाओं को सुचारू बनाए रखने पर भी बैठक में चर्चा की व साथ ही कहा कि वात्सल्य योजना के अंतर्गत अपात्र हो चुके लाभार्थियों को हटाया जाए। साथ ही बैठक में एकल महिला नीति, क्रैच और नंदा गौरा जैसी कल्याणकारी योजनाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय पर भी विस्तार से चर्चा की गई। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया को तेज करने व रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा की सरकार का प्रण है कि हम अपनी माताओं-बहनों के उत्थान में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे महिलाओं के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करेंगे। बैठक में निदेशक प्रशांत आर्या, उप निदेशक विक्रम सिंह, सीपीओ मोहित चौधरी, अंजना गुप्ता, राजीव नयन तिवारी, उदय प्रताप सिंह, श्रीमती नीतू फुलारा सहित विभाग के कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *