सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के अवसर पर जनपद के थाना मिर्जापुर क्षेत्रान्तर्गत 03 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक माँ शाकुम्भरी देवी सिद्ध पीठ मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले में दर्शन हेतु विभिन्न राज्यों एवं जनपदों से श्रद्धालुगण समूह के रूप में बडे-बडे डीजे के साथ यात्रा करते है। मनीष बंसल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये बेहट से शाकुम्भरी मार्ग रोड पर उपखनिज का परिवहन करने वाले वाहनों का संचालन एवं आवागमन 03 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक की मध्यरात्रि तक पूर्णतः निषेध किया जाता है।