एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के पुलिस कप्तान की अनोखी पहल देखने को मिली। त्योहारों के बीच कुशल क्षेम जानने एकल बुजुर्गो व वरिष्ठ नागरिकों के घर अल्मोड़ा पुलिस पहुंची। आज पुलिस टीम ने जनपद के थाना क्षेत्रों के ग्रामों में अकेले रहने वाले बुजुर्गो व अन्य वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की गयी और त्योहारी शगुन मिष्ठान भी वितरित किया गया।वरिष्ठ नागरिकों को भरोसा दिया आपको स्वास्थ्य या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या हो हमें बताएं आपको हरसंभव सहायता प्रदान की जायेगी। अपने घर पर पुलिस को पाकर और सहायता हेतु पुलिस के आश्वासन से सभी बुजुर्ग व वरिष्ठ नागरिक अत्यंत प्रसन्न हुए। उनके द्वारा एसएसपी अल्मोड़ा के इस नेक पहल की सराहना की गई।