जनपद भर में चलाए जा रहे सत्यापन, चेकिंग अभियान
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देशन में जनपद भर में चलाए जा रहे सत्यापन, चेकिंग अभियान के तहत आज थाना जाजरदेवल क्षेत्र में सघन चेकिंग की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष जाजरदेवल श्री मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री आनन्द गिरी मय पुलिस टीम द्वारा सल्मोडा क्षेत्र स्थित एक मकान की जांच की गई, जहां किरायेदार बिना पुलिस सत्यापन के निवास करते हुए पाए गए। जांच के दौरान मकान मालिक मनोज शर्मा द्वारा किरायेदारों का अनिवार्य पुलिस सत्यापन न कराए जाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 5000/- (पांच हजार रुपये) का नकद चालान किया गया। पुलिस द्वारा मकान मालिकों/किरायेदारों को कड़ी हिदायत दी गई कि अपने किरायेदारों, घरेलू सहायकों एवं बाहरी व्यक्तियों का समय से पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं, अन्यथा आगे भी सख्त वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
