संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एव भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने आंगनबाड़ी केंद्र प्रकाश नगर गोविंद गढ़ में बच्चों संग केक काट कर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में भाग लेते हुये जीएमएस मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन से जुड़े सभी ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आज विकास के कई पैमानों में देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। हमारे प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्तीय समावेश, सामाजिक सुरक्षा से जुड़े हर एक क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव आ रहा है। सभी के सामूहिक प्रयासों से हमारा प्रदेश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर गया है। हमारे राज्य आंदोलनकारियों द्वारा राज्य निर्माण के लिए किए गए संघर्षों के परिणामस्वरूप ही उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कैंट विधानसभा में मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सभी राज्यवासियों को 24वें राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम उन सभी शहीदों को शत्-शत् नमन करते हैं जिन्होंने इस आन्दोलन में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन सरकार के प्रयासों और सभी प्रदेशवासियों के सहयोग का ही परिणाम है कि आज उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है। अलग उत्तराखंड राज्य निर्माण का सपना आन्दोलन के शहीदों की शहादत के कारण साकार हो पाया। उत्तराखण्ड राज्य शहीद आंदोलनकारियों की धरोहर है जिन्होंने राज्य निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उत्तराखण्ड का जनमानस शहीदों और आन्दोलनकारियों के इस महान बलिदान को शत्-शत् नमन करता है।
कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र प्रकाश नगर गोविंद गढ़ स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर भाजपा नेताओं ने बच्चों संग केक काटा और बच्चों संग राज्य के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने की शपथ भी ली। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष चरनजीत बत्रा, शंकर पाण्डेय, एनके गुप्ता, कुमारी मेघा, श्रीमती रेखा निगम, श्रीमती अलका अध्यापिका, सतीश सहानी,एके महाजन, अजय सिंह, संतोष कोठियाल, विवेक प्रजापति आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *