एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 18 नवंबर। आज मॉडर्न दून लाइब्रेरी में अमर शहीद रघुनन्दन शर्मा मेमोरियल फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भाग लिया। इस अवसर पर राजपुर विधायक खजान दास विशिष्ठ अतिथि के रूप मे उपस्थिति थे। कार्यक्रम के अतिथियों ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से दायित्वधारी राज्यमंत्री श्रीमती विनोद उनियाल, महानगर सर संघ चालक चंद्रगुप्त विक्रम एवं अन्य गणमान्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अतिथियों ने सुंदर आयोजन के लिए फ़ाउंडेशन के समस्त पदाधिकारियों को बधाई दी।