एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 14 दिसम्बर। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा. नरेश बंसल ने देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से शिष्टाचार भेंट की। डा.नरेश बंसल सपरिवार राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां उन्होने पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महामहिम राष्ट्रपति से भेंट की। डा. नरेश बंसल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर महामहिम का अभिवादन किया उसके बाद उनकी पुत्र वधु खुशबू व बेटे कुणाल बंसल ने शाल उड़ाकर महामहिम का अभिनंदन किया। डा. नरेश बंसल ने प्रधानमंत्री के दस साल के कार्यकाल पर अपनी लिखी पुस्तक “अमृतकालम” भेंट की जिसे महामहिम ने सराहा। महामहिम द्रौपदी मुर्मू ने डा. नरेश बंसल से समसामयिक विषय पर चर्चा की व परिवार के सदस्यो का कुशल क्षेम जाना व उनके पौत्र व बेटा -बहु को आशिर्वाद दिया एवं पौत्र आदविक को आपना चित्र व चाकलेट दी। डा. नरेश बंसल ने सपरिवार महामहिम का आभार व्यक्त किया एवं देवभूमि उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया जिसे महामहिम ने सहर्ष स्वीकार किया।