एसकेएम न्यूज सर्विस
पिथौरागढ़, 01 जनवरी। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देश पर नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने पर जनपद पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है । जिस क्रम में आज थानाध्यक्ष गंगोलीहाट श्री हीरा सिंह डांगी मय पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान एक नाबालिग को वाहन चलाते हुए पकड़ा गया।उक्त नाबालिग वाहन चालक के अभिभावक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 25 हजार रुपये का चालान जारी किया गया। साथ ही, नाबालिग के अभिभावक को बुलाकर काउन्सलिंग की गई। काउन्सलिंग के उपरांत नाबालिग को उसके अभिभावक के सुपुर्द कर दिया गया एवं उनके वाहनों को सीज किया गया। पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सभी अभिभावकों से अपील की जाती है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें एवं यातायात नियमों का पालन करें। इस प्रकार की लापरवाही से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।