दून अस्पताल की मजार तोड़ने पर जताई नाराजगी

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। उत्तराखंड इंसानियत मंच ने दून अस्पताल के बाहर सैकड़ों साल पुरानी मजार तोड़े जाने पर नाराजगी जताई है। प्रशासन के इस कदम को मंच ने लोगों की धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है। इसके साथ ही मंच ने देहरादून में रह रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और धमकी देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मंच की एक बैठक में कहा गया कि दून अस्पताल के बाहर की मजार तोड़ना किसी भी हालत में ठीक नहीं था। इससे लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है। बैठक के बाद जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि मजार को तोड़ना किसी साम्प्रदायिक एजेंडा का हिस्सा है। हाल के समय में पूरे राज्य में मजारें तोड़ने और मदरसों को सीज करने का अभियान चलाया गया। समुदाय विशेष को टारगेट करने के लिए जानबूझ कर यह सब किया जा रहा है। कहा गया कि मजारें भारत में साम्प्रदायिक एकता का प्रतीक रही हैं। मजारों में मुसलमानों से ज्यादा हिन्दू समुदाय के लोग दुआ मांगने जाते हैं। मजारें उन सूफी संतों की होती हैं, जो धार्मिक आडंबरों के बजाय प्रेम और भाईचारें में विश्वास रखते थे और जिन्होंने ईश्वर को प्राप्त करने के लिए इस्लाम के कठोर नियमों की जगह संगीत को तरजीह दी। सूफी संतों द्वारा ईजाद की गई कव्वालियो में प्रेम, जीवन और ईश्वर के कई गहन रहस्य छिपे होते हैं। लगता है कि साम्प्रदायिक सौहार्द के इन प्रतीकों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। यह भी कहा गया है प्राचीन मजारों को तोड़कर शहर के पुराने स्वरूप को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। देहरादून का हर पुराना वाशिंदा दून अस्पताल की मजार में आस्था रखता है। इतना ही नहीं दून अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए यह मजार बुरे वक्त में सहारा बनती थी। लोग यहां परिजन के स्वस्थ होने की दुआ मांगते थे। यह भी कहा गया कि दून अस्पताल की मजार अस्पताल से पुरानी थी। यह मजार बहुत छोटी थी और किसी तरह का कोई व्यवधान भी नहीं डालती थी। इसके बावजूद मजार हटानी थी तो आपसी राय-मशविरे के बाद किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट की जा सकती थी, लेकिन ऐसा न करके रात के अंधेरे में सीएम पोर्टल पर शिकायत की आड़ में मजार तोड़ी गई।
बैठक में पहलगाम की घटना के बाद देहरादून में पढ़ाई कर रहे छात्रों को देहरादून को छोड़ने की धमकी दिये जाने पर भी रोष जताया गया और इस तरह की धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। मंच ने इस दोनों मामलों को लेकर सोमवार को डीएम के माध्यम से ज्ञापन देने का भी निर्णय लिया है। इस बैठक में डॉ. रवि चोपड़ा, कमला पंत, निर्मला बिष्ट, नन्द नन्दन पांडे, त्रिलोचन भट्ट, तुषार रावत आदि मौजूद थे।