बाडीगार्ड बटालियन का 156वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। आज जम्मू कश्मीर रेजीमेंट के द्वितीय बटालियन बाडीगार्ड का 156वां स्थापना दिवस किमाडी के एक रेस्टोरेंट में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बटालियन के पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार के साथ बटालियन के कर्नल गुलशन चड्ढा तथा कर्नल राणा सपरिवार मौजूद रहे। इस मौके पर सभी ने अपने पुराने दिनों को याद किया और एक दूसरे का स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। बाडीगार्ड के कर्नल गुलशन चड्ढा फिलहाल स्टेशन हैडक्वार्टर रूडकी में तैनात है। जबकि कर्नल राहुल राणा रायवाला सैन्य स्टेशन में है। दोनों की सपरिवार मौजूद ने बाडीगार्ड के पूर्व सैनिकों को उत्साह से भर दिया। इस अवसर पर कर्नल चड्ढा ने कहा कि बाडीगार्ड का अपना एक स्वर्णिम इतिहास रहा है और बटालियन ने देश के लिए अनेक बलिदान दिए है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्व सैनिकों पर गर्व है। जो आज भी विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहें है।
इस दौरान बटालियन के कै0 लाल बहादुर थापा शंकर ने जानकारी दी कि बाडीगार्ड बटालियन 2 जैक राईफल्स की स्थापना 25 अप्रैल 1869 को जम्मू के बाग-ए-बाहु किले में महाराजा रणबीर सिंह के नेतृत्व में हुयी। इस यूनिट में गोरखा और डोगरा कौम का मिश्रण हैं। स्थापना के समय इसका उपनाम लम्ब्दारान-दे-पुत्तर रहा और उसके बाद महाराजा हरि सिंह द्वारा इसे बाडी गार्ड के रूप में स्थापित करने के बाद बाडीगार्ड के नाम से जाना जाता है।
कै0 थापा ने बताया कि यूनिट ने दोनों विश्वयुद्व, पाकिस्तान और चीन के साथ सभी युद्व, श्रीलंका, यूनाइटेड नेशन मिशन कांगो में शांति सेना की भूमिका के साथ साथ देश के आंतरिक गृह युद्व और आतंकवाद से निपटने में भी अपना सक्रियता रहकर महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यूनिट को कई बार विभिन्न वीरता पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया है। वर्तमान में यूनिट बीकानेर में है। जबकि रेजीमंेट का सेंटर मध्य प्रदेश के जबलपुर में मौजूद है। इस अवसर पर बॉडीगार्ड के कै0 दीपक थापा, देवराज गुरूंग, अजय कुमार गुरूंग, लाल बहादुर, विजय लामा, चंद्र बहादुर, ओम बहादुर, राजेश क्षेत्री, कै0 अजय क्षेत्री, हवलदार लाल बहादुर एवं वीर नारियां उपस्थित रहीं।