भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ही जीत की गारंटी : धामी

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून 14 जनवरी। आज कैंट विधानसभा में  कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मार्गदर्शन सभी कार्यकर्ताओं को मिला, कार्यक्रम की अध्यक्षता कैंट विधायक श्रीमति सविता कपूर ने की। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नगर निगम के चुनावो की तरफ हम जा रहे है देहरादून नगर निगम में हमारी पार्टी ने बहुत सौम्य स्वभाव के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मौका दिया, सौरभ थपलियाल छात्र राजनीति से लगातार संघर्ष करते हुए यहां पहुंचे है। पुष्कर धामी ने कहा कि कैंट विधानसभा को स्वर्गीय हरबंस कपूर जी भारतीय जनता पार्टी का एक अभेद किला बनाया है हर चुनाव में यहां से पार्टी को बहुत बड़ी बढ़त मिली है और इस बार भी इतिहास दोहराने वाला है । हमारी सरकार सिर्फ और सिर्फ आम जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है हमारा एक ही ध्येय है जनता और इस देश प्रदेश की समृद्धि। मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हु उनके लगातार प्रयास से आज उत्तराखंड सर्वांगणीय विकास की और अग्रसर है। मैं अपने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हु उन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे दी और जहां भी हमे संपर्क में जाने का अवसर मिल रहा है वहां वह सैंकड़ों कार्यकर्ता पार्टी के लिए काम कर रहे है। सौरभ थपलियाल ने कहा कि ने कहा कि हम आने वाले समय में देहरादून को अपने पूर्व के स्वरूप में लाने का प्रयास करेंगे और साथ ही वर्तमान में उत्पन्न हो रही ट्रैफिक, सुरक्षा , महिला सुरक्षा केलिए भी हमे इस शहर में रिंग रोड, सीसी टीवी एवं  पिंक टॉयलेट का निर्माण करेंगे। इस अवसर पर कैंट विधायक श्रीमति सविता कपूर ने कहा कि पुष्कर धामी जी के लगातार आशीर्वाद से विधानसभा में बहुत तेज गति से विकास कार्य हुए है और उन्हीं कामो के बल पर हम जनता के पास जा रहे है 15 वार्डो  में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं मेयर प्रत्याशी जीत कर आयेगे और पूर्व की तरह हम सर्वाधिक मतों से विजई होंगे। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, महानगर प्रभारी कुलदीप कुमार, संयोजक जोगेंद्र पुंडीर, श्याम अग्रवाल, आदित्य चौहान, अतुल कपूर,विश्वर डाबर, विनय गोयल, विजेंद्र थपलियाल, मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, अंजू बिष्ट,कार्यक्रम संचालन हरीश कोहली, बबलू बंसल आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *