लम्बित शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

रुद्रप्रयाग। नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सहित मानसूनी सीजन व आपदा की स्थिति में अलर्ट रहने व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से सम्बन्धित लम्बित शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये।

आज एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, मानसूनी सीजन एवं आपदा, सीएम हैल्पलाइन पोर्टल से सम्बन्धित गोष्ठी ली गयी, जिसमें अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी सघन अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही तथा थानों में नियुक्त बीट कर्मियों को अपने-अपने बीट में भ्रमण कर संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के दिशा-निर्देश दिये गये। आज से प्रारम्भ हुए नामांकन के दौरान प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। ग्रामीण इलाके सहित ऐसे क्षेत्र जो कि पंचायत निर्वाचन के अन्तर्गत आते हैं, में प्रचलित आदर्श आचरण संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये गये। मानसून सीजन के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए समस्त थानों, फायर स्टेशन व एसडीआरएफ यूनिट को आपदा उपकरणों को हमेशा तैयारी की हालत में रखने तथा आपदा के घटित होने पर त्वरित रिस्पांस किये जाने के निर्देश दिये गये। सीएम हैल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित तथा गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। स्पष्ट तौर पर निर्देश जारी किये गये कि शिकायतकर्ता से पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य रूप से वार्ता की जाये तथा किसी भी दशा मंक शिकायतों को अनावश्यक तौर पर लम्बित न रखा जाये। सभी थाना प्रभारियों को उनके स्तर से लम्बित शिकायतों का साप्ताहिक रूप से अनुश्रवण करने के निर्देश दिये गये। गोष्ठी में संचार शाखा,  एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जल पुलिस, चुनाव सैल व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में प्रतिभाग किया गया तथा शेष समस्त थाना व चौकी प्रभारियों के स्तर से वी.सी. के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *