उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच की बैठक आयोजित

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज सर्विस

देहरादून 06 जुलाई। आज उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच की बैठक आहूत की गईं। आंदोलनकारी मंच कें वरिष्ठ सलाहकार केशव उनियाल एवं पूर्व राज्य मन्त्री रवीन्द्र जुगरान कें साथ राजेश्वरी परमार ने बैठक मेँ राज्य आंदोलनकारियों कें 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण मामले पर उच्च न्यायालय मेँ प्रदेश सरकार की पहल व प्रयास कें साथ ही  महाधिवक्ता द्वारा बेहतरीन तथ्यों को रखने पर उनके स्वागत करते हुये धन्यवाद प्रेषित किया। बैठक मेँ राज्य वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पुष्पलता सीलमाणा एवं सुलोचना भट्ट ने जिला प्रशासन व शासन कें साथ ही सरकार सें प्रदेश मेँ चल रहें कुछ कोचिंग सेन्टरों की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग द्वारा प्रदेश कें बेरोजगारों को गुमराह कर राज्य सरकार व उनके बनाएं कानूनों को धत्ता बता रहें है औऱ दुर्भावना कें साथ अमर्यादित भाषा शेली का उपयोग कर रहें है।

महामन्त्री रामलाल खंडूड़ी व  प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने सरकार सें मांग करते हुये कहा क़ि प्रदेश मेँ राज्य आंदोलनकारियों कें संघर्ष एवं बलिदान कें साथ ही प्रदेश की सरकारों कें द्वारा समय समय पर कल्याण कें कार्य किये है परन्तु  प्रदेश मेँ कुछ लोगो द्वारा उनका मखौल बनाया जाता है औऱ गलत शब्दों का उच्चारण किया जाता है जो बहुत दुःखद है अतः माननीय मुख्यमन्त्री तत्काल इसका शीघ्र संज्ञान लें। बैठक का संचालन पूरण सिंह रावत एवं अध्यक्षता सांस्कृतिक मोर्चा की अध्यक्ष सुलोचना भट्ट द्वारा की गईं।

बैठक मेँ रविंद्र जुगरान, पुष्पलता सिलमाना, केशव उनियाल, विजय लक्ष्मी गुसाई, रामलाल खंडूड़ी, शकुंतला रावत, प्रदीप कुकरेती, विजय लक्ष्मी गुसांई, राधा तिवारी, देवेश्वरी नेगी, अरुणा थपलियाल, बलबीर सिँह नेगी, महेन्द्र रावत बब्बी, विशाल उनियाल, मनोज नौटियाल, वीरेंद्र गुसाई, नरेन्द्र नौटियाल, वीडी बोठीयाल, मोहन सिँह रावत, राजेश्वरी परमार, शुभम, धर्म पाल सिँह रावत, ललित जोशी, पुरषोतम सेमवाल, हरी सिंह मेहर, बीर सिंह रावत, सर्वेश्वररी सुन्द्रियाल, चंद्र किरण राणा, सरोज कंडवाल, शैलेन्द्र चौहान, विरेन्द्र रावत, प्रभात डंडरियाल, नरेन्द्र नौटियाल, राजेश पान्थरी, संगीता रावत,  विनोद  असवाल, शांति केंतुरा, प्रभात डण्डरियाल, विपिन मनोडी आदि शामिल थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *