आपदा प्रभावित वाहन स्वामी ध्यान दें : दस्तावेज़ जल्द समर्पित करें, मिलेगी कर में राहत

एस.के.एम. न्यूज सर्विस
रुद्रप्रयाग, 09 सितंबर। जनपद में हाल ही में आई दैवीय आपदा के बाद क्षतिग्रस्त हुए वाहनों के दस्तावेजों को परिवहन कार्यालय में समर्पित किए जाने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में एक वाहन स्वामी द्वारा आपदा में क्षतिग्रस्त अपने वाहन के समस्त प्रपत्र कार्यालय में समर्पित किए गए।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कुलवंत सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आपदा में क्षतिग्रस्त हुए और संचालन योग्य न रह गए व्यवसायिक वाहनों के स्वामी अपने वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेज शीघ्रता से परिवहन कार्यालय में समर्पित करें। ऐसा करने से उन्हें वाहन कर की देयता से राहत मिल सकेगी। उन्होंने जनपद के सभी वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे स्थिति की गंभीरता को समझते हुए समय रहते आवश्यक कार्रवाई करें, जिससे भविष्य में अनावश्यक आर्थिक भार से बचा जा सके।