स्थानीय स्तर पर समस्याओं का निदान करने के लिए अधिकारियों की टीमें गठित

एस.के.एम. न्यूज सर्विस
रुद्रप्रयाग, 09 सितंबर। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निराकरण करने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय अधिकारी विभिन्न ग्राम पंचायतों का स्थलीय भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करने के साथ ही सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराएंगे। तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम के लिए जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशन में माह-सितंबर हेतु रोस्टर जारी किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत माह-सितंबर हेतु जारी रोस्टर के अनुसार जनपद में तैनात नवनियुक्त उप वन संरक्षक रजत सुमन, जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर एवं जिला होम्योपैथिक अधिकारी डाॅ. दीपा तिलारा विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत मदोला का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। इसी तरह अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप निदेशक खान वीरेंद्र कुमार एवं पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ग्राम पंचायत भैंसगांव, उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज कुमार व तहसीलदार जखोली बीएल शाह विकास खंड जखोली की ग्राम पंचायत डोभा जाखाल का स्थलीय निरीक्षण कर सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि अन्य अधिकारियों में उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, अधिशासी अभियंता आरपी नैथानी, तहसीलदार प्रदीप नेगी विकासखंड ऊखीमठ की ग्राम पंचायत कविल्ठा, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग याक्षी अरोड़ा, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली व जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा ग्राम पंचायत सिनघाटा, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, परियोजना अधिकारी उरेड़ा राहुल पंत व युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी विकास खंड जखोली की ग्राम पंचायत जवाड़ी में ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए संबंधित विभागों से समन्वय कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने बताया कि कुल 45 अधिकारियों की 15 टीमों को विकास खंडवार ग्राम पंचायतों का आवंटन किया गया है। उन्होंने सभी नामित अधिकारियों से ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर आख्या उपलब्ध कराने को कहा है।