परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाएं उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग : संदीप चमोली

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून , 20 सितम्बर।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप चमोली एडवोकेट ने कहा की कल 21 सितम्बर को प्रस्तावित वीडीओ, पटवारी, लेखपाल परीक्षा को स्थगित करने के करने की आवश्यकता है, क्योंकि वर्तमान समय में उत्तराखण्ड प्रदेश में अत्यधिक वर्षा के कारण बादल फटने, भूस्खलन एवं सड़क बाधित होने जैसी गंभीर प्राकृतिक आपदाएँ लगातार घटित हो रही जिस कारण प्रदेश में कहीं सड़क मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके अतिरिक्त, प्रदेश के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित है, जिससे अभ्यर्थियों को अध्ययन एवं आवागमन दोनों में भारी कठिनाइयाँ झेलनी पड़ रही हैं और मौसम विभाग द्वारा 21 सितम्बर तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। 21 सितम्बर को प्रस्तावित वीडीओ /पटवारी/लेखपाल परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवागमन करना होगा, जो वर्तमान परिस्थितियों में अत्यंत जोखिमपूर्ण है। यदि ऐसी स्थिति में किसी भी अभ्यर्थी अथवा आमजन को जनहानि होती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इस परीक्षा की तिथि को स्थगित कर नहीं आगामी तिथि जारी की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *