एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून , 20 सितम्बर। परम पूज्य संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी जीवन आशा हॉस्पिटल प्रेरणा स्तोत्र उत्तराखंड के राजकीय अतिथि आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महामुनिराज का चार दिवसीय भव्यतिभव्य 31 वा दीक्षा महोत्सव ग्रैंड युफोरिया रिसोर्ट कारगी पर आज तीसरे दिन श्री जी  का अभिषेक कर शांतिधारा की गयी। जिसमे प्रथम कलश करने का सौभाग्य नवीन जैन जैन मेडिकल एव शांतिधारा करने का सौभाग्य राजेश जैन, अलोक जैन लुधियाना को प्राप्त हुआ। इसके पश्चात कर्म दहन महामंडल विधान का आयोजन किया गया। विधान के साथ-साथ आचार्य सौरभ सागर का मंगल प्रवचन हुआ। विधान के पश्चात सौरभ सागर सेवा संस्थान एव जीवन आशा हॉस्पिटल परिवार तथा भारत वर्षीय तीर्थ क्षेत्र कमेटी का संयुक्त प्रथम अधिवेशन पूज्य आचार्य श्री के मंगल सानिध्य में संपन्न हुआ। जिसमे भारत वर्ष के विभिन्न शहरों से उपस्थित वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में श्री जंबू प्रसाद जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी एवं अध्यक्ष सौरभ सागर सेवा संस्थान, अशोक जैन सीए चेयरमैन सौरभ सागर सेवा संस्थान गाजियाबाद, जवाहरलाल जैन अध्यक्ष भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी, एवं सौरभ सागर सेवा संस्थान के ट्रस्टी संजय जैन गाजियाबाद, रमेश जैन गाजियाबाद, अनुज जैन मेरठ, रिंकू जैन मेरठ, पंकज जैन मेरठ, मनोज जैन, अशोक जैन दिल्ली, सतीश चंद जैन दिल्ली, अजय जैन जोधपुर, राजीव जैन फार्म हाउस, संदीप जैन, मधु सचिन जैन, दिनेश जैन, बीना जैन आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। संध्याकालीन कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु जैन ने बताया कि शाम 6:00 बजे गुरु भक्ति महा आरती एवं आज मुंबई से पधारे जैन भजन गायक विक्की डी पारेख द्वारा भजन संध्या “एक शाम गुरुवर सौरभ सागर के नाम” प्रस्तुत की गयी। जिसमे उनके द्वारा अनेक भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। संधायकालीन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डा अतुल कृष्ण डायरेक्टर सुभारती हॉस्पिटल एव अमित जोशी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *