अमर बलिदानी वीरों को पुलिस ने किया नमन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

अल्मोड़ा, 21 अक्टूबर। हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस ने नमन किया। एसएसपी अल्मोड़ा सहित जनपद पुलिस के सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए पुलिस के सभी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा में शहीद स्मारक पर उपस्थित पुलिस बल के साथ सम्पूर्ण भारत वर्ष में विगत वर्ष पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद हुए कुल 186 अधिकारियों, कर्मचारियों, जिनमें उत्तराखण्ड पुलिस के 04 अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित है। सभी शहीदों के अमर बलिदान को याद करते हुये शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र, पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धाजंली देकर उनको शत-शत नमन किया गया। शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा उपस्थित सभी अधि0/कर्म0गणों को पुलिस स्मृति दिवस का वृतान्त बताते हुए, उक्त अवधि में कर्तव्य पालन के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस के शहीद 1-अपर गुल्मनायक स्व0 श्री पुष्कर चन्द्र जोशी, 2-अपर उ0नि0 स्व0 श्री संजीव नयन जगूड़ी 3- आरक्षी 106 स0पु0 स्व0 श्री धनराज 4- आरक्षी 79 नागरिक पुलिस स्व0 श्री गोकुल लाल के बलिदान के बारे में बताया गया। पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद,सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी,  सीएफओ श्री नरेन्द्र सिंह कुंवर, सीओ संचार श्री राजीव कुमार टम्टा, प्रभारी निरीक्षक श्रीमती जानकी भण्डारी,महिला कोतवाली अल्मोड़ा,श्री दरबान सिंह मेहता प्रभारी निरीक्षक यातायात, कम्पनी कमांडर पीएसी, इंटरसेप्टर प्रभारी श्री सुमित पाण्डे सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनपद के सभी थाना/चौकी व फायर स्टेशनों में शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गयी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *