स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज ने किये भगवान श्रीकेदारनाथ दिव्य ज्योतिर्लिंग के दर्शन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

हरिद्वार, 21 अक्टूबर। आज प्रातःकाल श्रीमत्परमहंस परिव्राजकाचार्य श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ अनन्तश्रीविभूषित जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर पूज्यपाद श्री स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज “पूज्य आचार्यश्री जी” देवभूमि उत्तराखण्ड स्थित “भगवान श्रीकेदारनाथ दिव्य ज्योतिर्लिंग” के दर्शन करने हिमालय श्रीकेदारनाथ धाम पहुँचे। अत्यन्त श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में “पूज्य आचार्यश्री” ने हिमालय की गोद में स्थित इस परम पावन तीर्थ में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष प्रार्थना की – “नमस्ते रुद्रमन्यव उतोत इषवे नमः। नमस्ते अस्तु धन्वने बाहुभ्यामुत ते नमः।। दर्शन के पश्चात्, “पूज्य आचार्यश्री” ने कहा कि उत्तराखण्ड, देवभूमि हिमालय की हिममालाओं पर आज का प्रभात अद्भुत आभा से आलोकित था। “केदारनाथ केवल एक तीर्थ नहीं, यह शिवत्व की अनुभूति का द्वार है; यहाँ पहुँचते ही आत्मा शिवस्वरूप का साक्षात्कार करती है।” “पूज्य आचार्यश्री” के इस दिव्य प्रवास की सम्पूर्ण व्यवस्था श्री रोहित माथुर जी द्वारा श्रद्धा एवं समर्पणपूर्वक की गई। वे स्वयं भी इस पवित्र यात्रा में “पूज्य आचार्यश्री जी” के साथ उपस्थित रहे और इस आध्यात्मिक क्षण के साक्षी बने। इस अवसर पर केदारनाथ मन्दिर समिति के सीईओ विजय थपलियाल, केदार सभा के अध्यक्ष पण्डित राजकुमार तिवारी, केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित पण्डित शशांक उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहे। “पूज्य आचार्यश्री” ने लोककल्याण, विश्वशान्ति एवं समस्त प्राणिमात्र की आरोग्यता हेतु प्रार्थना कर, परमेश्वर से मंगल आशीर्वाद की कामना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *