पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये जनपद पुलिस का वाहन चैकिंग अभियान आज भी जारी रहा। बिना हेलमेट, वाहन पर तीन सवारी, ओवर लोडिंग, बिना सीट बैल्ट वाहन चलाने, शराब के नशे में, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने व अन्य यातायात नियमों का पालन न करने वाले कुल 151 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें से 07 वाहनों को सीज किया गया एवं 14 वाहनों का कोर्ट का चालान किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा चालकों व सवारियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सदैव यातायात नियमों का पालन कर सड़क सुरक्षा हेतु जागरुक किया गया।
