मासिक सैनिक सम्मेलन आयोजित
भगवती प्रसाद गोयल/ एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
हरिद्वार। सम्मेलन कक्ष, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में सेनानायक श्रीमती तृप्ति भट्ट आईपीएस द्वारा आज मासिक सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सेनानायक ने अपने संबोधन में कार्मिको को ड्यूटी सतर्कता, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से करने हेतु निर्देशित किया गया।सम्मेलन के दौरान सेनानायक ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की समस्याएँ सुनीं एवं उनके निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया। सम्मेलन के दौरान सेनानायक श्रीमती तृप्ति भट्ट आईपीएस द्वारा ’जी’ दल को बिहार विधानसभा चुनाव ड्यूटी हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। सेनानायक श्रीमती तृप्ति भट्ट आईपीएस ने सभी जवानों को ड्यूटी के दौरान अनुशासन, सतर्कता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी में प्रत्येक कर्मी की भूमिका जनता के विश्वास और लोकतंत्र की गरिमा को कायम रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। सभी जवानों ने पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया।
सैनिक सम्मेलन का आयोजन बड़े ही शालीन एवं जोशपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।सम्मेलन के उपरांत विशेष भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अधिकारियों एवं जवानों ने एक साथ भोजन कर सहयोग और एकता का संदेश दिया। यह अवसर वाहिनी परिवार के बीच आपसी संवाद, प्रेरणा और सौहार्द का प्रतीक रहा। सम्मेलन में सहायक सेनानायक श्री राकेश रावत, सहायक सेनानायक श्री बिपेंद्र सिंह, शिविरपाल, आदेश कुमार, सूबेदार मेजर मंगल सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
