स्वतंत्रता सेनानी स्मारक की जीर्ण शीर्ण हालात देख दुखित हुए स्वतंत्रता सेनानी परिवार
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। माह के प्रथम रविवार 10:00 बजे 10 मिनट अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को पुष्प सुमन अर्पित करने पुरानी जेल परिसर देहरादून में पहुंचे स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के सदस्य प्रशासन को पूर्व में प्रार्थना करने के बावजूद आजादी के आंदोलन के महानायकों के शिला पट्ट की दशा देखकर क्रोधित हुए। अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद परिवार कल्याण महा परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के हितार्थ समर्पित भाव से कार्य कर रहे अवधेश पन्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन से मांग की है कि पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए अति शीघ्र शीला पट को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाए। आज काफी संख्या में स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य गण उपस्थित रहे और महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्रगान एवं सेनानियों के जीवन परिचय के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
