निर्वाचन आयोग ने अंतर्राष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम 2025 को हरी झंडी दिखाई

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

नई दिल्ली, 04 नवंबर। निर्वाचन आयोग ने आज नई दिल्ली स्थित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) में अंतर्राष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम (आईईवीपी), 2025 का शुभारंभ किया। मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी के साथ प्रतिभागियों के साथ बातचीत की। उद्घाटन सत्र में फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड और कोलंबिया जैसे 7 देशों के 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया।प्रतिभागियों के समक्ष ईवीएम का प्रदर्शन किया गया, इसके बाद निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भारत में मतदाता सूची तैयार करने और चुनाव संचालन सहित चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुति दी। अंतर्राष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम (आईईवीपी) के अंतर्गत 5-6 नवंबर, 2025 को बिहार का दो दिवसीय दौरा भी शामिलहै, जहाँ प्रतिभागी ईवीएम प्रेषण केंद्रों का दौरा करेंगे और 6 नवंबर, 2025 को वास्तविक मतदान देखेंगे। आईईवीपी, अन्य देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सहभागिता के लिए भारत निर्वाचन आयोग- ईसीआई का एक प्रमुख कार्यक्रम है। वर्ष 2014 से, आईईवीपी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समक्ष भारत की चुनाव प्रणाली की खूबियों को प्रदर्शित कर रहा है और चुनाव संचालन के लिए दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा कर रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *