प्रधानमंत्री ने किया केंद्रीय मंत्री के लेख को साझा

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

नई दिल्ली, 04 नवंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव द्वारा लिखे गए लेख को साझा किया है। लेख में बताया गया है कि किस प्रकार भारत का मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) तमिलनाडु की एरी टैंक प्रणालियों से लेकर राजस्थान के जोहड़ों तक, समय-सम्मानित संरक्षण तौर-तरीकों को पुनर्जीवित कर रहा है और साथ ही उन्हें पृथ्‍वी की सेवा के सचेत कार्यों के रूप में पुनः परिभाषित कर रहा है। श्री मोदी ने कहा, “उन्होंने भारत के इस संदेश पर प्रकाश डाला है कि वास्तविक स्थिरता बातचीत से नहीं, बल्कि पोषण से शुरू होती है।” केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री मोदी ने लिखा: इस अवश्य पढ़े जाने वाले लेख में, केंद्रीय मंत्री श्री @byadavbjp लिखते हैं कि भारत का मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) तमिलनाडु की एरी टैंक प्रणालियों से लेकर राजस्थान के जोहड़ों तक, समय-सम्मानित संरक्षण तौर-तरीकों को पुनर्जीवित करता है, तथा उन्हें पृथ्‍वी की सेवा के सचेत कार्यों के रूप में पुनः परिभाषित करता है। उन्होंने भारत के इस संदेश पर प्रकाश डाला कि वास्तविक स्थायित्व बातचीत से नहीं, बल्कि पोषण से शुरू होता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *